बुधवार, 1 जनवरी 2020

अलविदा २०१९, सुस्वागतम २०२०

जगमगाते सितारों से भरी महफ़िल है,
ना हम होश में हैं, ना ये मेरा दिल है।
वक़्त यूँहीं गुज़र जायेगा 'निश्छल' इस दुनिया में,
चंद लम्हात1 कि खुशियों से क्या ज्यादा हासिल है!

#01012020 #नववर्ष #निश्छल #बस-यूँहीं


ख्वाह-म-ख्वाह2 तुम यूँ जो रूठे बैठे हो,
जैसे मांझी से दूर साहिल3 है।
हमको इम्काँ4 हुआ था तेरे लौट आने का,
तू बेवफ़ा नहीं, मेरा यार-ए-फ़ाज़िल5 है॥

#योगमित #निश्छल

 1. लम्हात = पल, 2. ख्वाह-म-ख्वाह = बेमतलब (EN: Just Like That), 3. साहिल = किनारा, 4.  इम्काँ  = उम्मीद (EN: Possibility), 5. फ़ाज़िल = उत्तम/बढ़िया (EN: Perfect)
     
----------------------------------------------------------
Jagmagate sitaron se bhari mahfil hai,
Na hum hosh mein hain, na ye Mera dil hai.
Waqt yun hi guzar jayega 'nishchhal' is duniya mein,
Chand lamhat ki khushiyon se kya jyada hasil hai.
#01012020 #NewYear #Nishchhal #busYuHi

Khamakhah tum yun jo ruthe baithe ho,
Jaise manjhi se dur sahil hai.
Humko imka hua hai tere laut aane ka,
Tu bewafa nahi, mera yaar-e-fazil hai.

#YogMit #WarmthInTheAir #Nishchhal 

रविवार, 17 नवंबर 2019

फ़लसफ़ा

अपनी ज़िंदगी का बस यही फ़लसफ़ा रहा,
रास्ते मिलते रहे और मैं चलता रहा।

मंज़िलों कि ना फ़िक्र थी, ना कोई पता रहा,
रहगुज़र मिलते रहे और मैं चलता रहा।

खिड़कियों से झाँकती-नज़रों का उम्र भर पहरा रहा,
बेअदब मिलते रहे और मैं चलता रहा।

सिसकियाँ भी थी कहीं, उम्मीदों का ज़ख़ीरा रहा,
बेसबर मिलते रहे और मैं चलता रहा।

अँधेरा बड़ा था या कि कोहरा घना रहा?
बेक़दर मिलते रहे और मैं चलता रहा।

कह रहा था कोई 'निश्छल' अब नहीं रहा!
बेख़बर मिलते रहे और मैं चलता रहा।

---------------------------------------------------
#Nishchhal


सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

ख़्याल

मुझसे बेहतर मेरा कोई दोस्त नहीं है,
मुझे जानना है तो मुझको 'मुझ-हीं' से पूछो।
मुझसे बेहतर मेरा कोई दुश्मन भी न होगा!
जो क़त्ल करना है तो 'मुझ-हीं' से पूछो।

#Nishchhal

शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

ज़िंदादिली

वक़्त से वक़्त चुराते रहो,
ज़िंदगी ज़िंदादिली से निभाते रहो
उम्र यूहीं गुजरती रहे खुशियों में तेरी
खिल-खिलाते मुस्कुराते रहो

#SeeYouAround #Yogendra #Nishchhal

मंगलवार, 1 मई 2018

रिवायत


दूर-जाने की रिवायत1भी अब निभानी होगी,
एक-अर्सा जो हो गया है सबको जानते हुए।
मोहब्बत लत-सी हो जाये तो फ़िर टूटता रहा है दिल अपना,
सो ये मालूम था के हम मिले ही हैं बिछड़ जाने के लिए॥

फ़िर किसी नुक्कड़-गली में मिल जाएँ कभी,
ग़र्क कर दें गीले-शिक़वे जो कह ना पाए कभी।
फ़िक्र ये नहीं के हमको भूल जाओगे,
शायद हम कहीं ना भूल जाएँ कभी॥

गिरफ़्त में हूँ अपनी हीं कैफ़ियत2-का,
बाजुएँ खोल दूँ तो भी समा ना पाओगे।

आदमी हूँ बस इतनी हीं हैसियत का,
हक़ से बैठा है दर्द मालिक़ बना अपनी मिल्क़ियत का॥

रंज़िश ही सही,
ख़ुद हीं से निभा रहे हैं 'निश्छल'।
रूहानी इश्क़-सा,
ईबादत3 सी निभा रहे हैं॥

1. रिवायत = परंपरा, 2. कैफ़ियत = परिस्थिति, 3. ईबादत = पूजा

----------------------------------

door jane ki riwayat bhi ab nibhani hogi,
ek arsa jo ho gaya hai sabko jante huye.
mohobbat lat si ho jaye to phir tootta raha hai dil apna,
so ye maloom tha ke hum mile hi hain bichhad jane ke liye.

phir kisi nukkad-gali mein mil jayein kabhi,
gark kar dein gile-shikve jo kah na paye kabhi.
fiqr ye nahi ke humko bhool jaoge,
shayad hum kahin na bhool jayein kabhi.

giraft mein hoon apni hi kaifiyat ka,
bajuyein khol doon to bhi sama na paooge.
aadmi hoon bas itni hi hasiyat ka,
haq se baitha hai dard malik bana apni milqiyat ka

ranjish hi sahi,
khud hi se nibha rahe hain 'nishchhal',
roohani ishq sa,
ibaadat si nibha rahe hain.

सोमवार, 15 मई 2017

ईबादत

फ़ासले चाहें हों दरमियान जितने,
मेरे हर सज़दे में अब तेरी ही ईबादत होगी।

सज़्र रातों को तेरे ख़्वाबों में,
और सहरा1 में तेरी यादों में।
ये इंतज़ार कि आदत भी क्या मोहब्बत होगी॥

फ़ासले चाहें हों दरमियान जितने,
मेरे हर सज़दे में अब तेरी ही ईबादत होगी।

तेरे चेहरे कि चमक़,
जैसे चँदा-ओ-सितारा-ए-फ़लक़2
ये नूर-ए-इलाही सी दौलत होगी॥

फ़ासले चाहें हों दरमियान जितने,
मेरे हर सज़दे में अब तेरी ही ईबादत होगी।

दोनों मिल जाएँ कहीं,
जैसे दरिया के दो किनारें हैं हमीं।
ये जज़्बात कि बगिया भी खिलेगी भी कभी॥

फ़ासले चाहें हों दरमियान जितने,
मेरे हर सज़दे में अब तेरी ही ईबादत होगी।

1. सहरा = रेगिस्तान, 2. फ़लक़ = आसमान

#PatelVsPatel #Mrs.&Mr.Patel


----------------------------------

faasle chahe hon darmiyaan jitne
mere har sazde mein ab teri hi ibadat hogi.

sazr raaton ko tere khwabon mein
aur sahara mein teri yaadon mein,
ye intezaar ki aadat bhi kya mohabbat hogi.

faasle chahe hon darmiyaan jitne
mere har sazde mein ab teri hi ibadat hogi.

tere chehre ki chamak
jaise chanda-o-sitara-e-phalak,
ye noor-e-ilahi si daulat hogi.

dono mil jayein kahin
jaise dariya ke do kinare hain hamin,
ye jazbaat ki bagiya bhi khilegi kabhi.

faasle chahe hon darmiyaan jitne
mere har sazde mein ab teri hi ibadat hogi.

शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

याद

हमारी भी कट रही है ज़िंदगी 'निश्छल',
याद कर याद कुछ रखी है जो सिरहाने !!!

hamari bhi kat rahi hai zindagi 'Nishchhal'
yaad kar yaad kuchh rakhi hai jo sirhane!!!

#yaad #Nishchhal #याद #निश्छल

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

घर

बन जाते होंगे मकान हफ्तों-महीनों में,
इक उम्र निकल जाती है 'घर' बनाते-बनाते।

ban jate honge makaan hafton-mahino mein,
ek umra nikal jati hai 'ghar' banate-banate.

#20yrs #ghar #Nishchhal #निश्छल #घर #बीस_साल_बाद

शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2015

आभार

जब तल़क साँसें रहें और ये साल रहे,
मेरी दुआओं में आप सब की खुशी का भी ख़याल रहे ।

मिल जाउँ हवाओं में ऐसे साख-ए-संदल1 से जब नवाजा जाए,
किसी शख्स को 'निश्छल' के ना होने का कोई मलाल रहे ॥

1.संदल = चंदन

----------------------------------

Jab talak sansein rahein aur ye saal rahe,
meri duaaon mein aap sab ki khushi ka bhi khayal rahe।
mil jaun hawaon mein aise sakh-e-sandal se jab nawaza jaye,
kisi sakhsh ko 'Nishchhal' ke na hone ka koi malal rahe॥

#जन्मदिन #2Oct #ThankYou

मंगलवार, 30 जून 2015

उनीन्दी आँखें

अक्सर उसको मैंने देखा आँखे मिचते हुए,
शायद खुली आँखों से ढ़ेरों सपने देख लिए थे!

शायद दो बूँद खुशी कि अटक गई थी कहीं,
या धूआँ दीये का, "काजल" बन के पसरा था वहीं!

शायद आँखें चुँधिया गई थी किसी उम्मीद से,
या चूल्हे कि आग दमक कर बिखर गई थी वहीं!

शायद वक्त मुठ्ठी से फिसलकर जा रहा था कहीं,
या कुछ अरमान जिन्दा दफन हुए थे वहीं!

वो जगी रही ताउम्र शायद, इसलिए मैं 'सोया' न रहा।
वो बिछड़ गई सफर में कहीं, इसलिए मैं 'खोया' न रहा॥

#IndebtedForever #MissYou #कृतज्ञ